राजस्थान पुलिस ने पर्यटकों के लिए जारी की सुरक्षा एडवाइजरी, सतर्कता बरतने की अपील

जयपुर। राजस्थान में पर्यटन सीजन के मद्देनज़र राजस्थान पुलिस द्वारा पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस ने आवास, परिवहन, खरीदारी और मनी एक्सचेंज से जुड़े महत्वपूर्ण सुरक्षा सुझाव जारी करते हुए पर्यटकों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।

आवास से जुड़े सुझाव:
राजस्थान पुलिस ने पर्यटकों को केवल रजिस्टर्ड या आरटीडीसी (RTDC) के अधिकृत होटलों में ठहरने की सलाह दी है। साथ ही सूचना केंद्र से आवश्यक जानकारी लेने, गेस्ट हाउस या होम-स्टे संचालक के लाइसेंस की जांच करने और बाहर निकलते समय कमरे को लॉक करने पर विशेष जोर दिया गया है।

परिवहन में बरतें सावधानी:
एडवाइजरी में कहा गया है कि पर्यटक प्रीपेड ऑटो या टैक्सी सेवाओं का ही उपयोग करें। किराया यात्रा से पहले तय कर लें और केवल मान्यता प्राप्त एजेंसियों से ही वाहन किराये पर लें, ताकि किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचा जा सके।

खरीदारी के दौरान सतर्क रहें:
राजस्थान पुलिस ने पर्यटकों को प्रतिष्ठित दुकानों से ही खरीदारी करने की सलाह दी है। बिल लेना अनिवार्य बताया गया है, जिसमें SGST/CGST नंबर अवश्य जांचें। क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते समय सावधानी बरतने और सामान भेजने से पहले पूरी जानकारी लेने की भी अपील की गई है।

मनी एक्सचेंज को लेकर दिशा-निर्देश:
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि विदेशी मुद्रा का लेन-देन केवल अधिकृत मनी एक्सचेंजर से ही करें और रसीद लेना न भूलें।

राजस्थान पुलिस ने कहा है कि इन सुरक्षा सुझावों का पालन कर पर्यटक अपनी यात्रा को सुरक्षित और सुखद बना सकते हैं। किसी भी आपात स्थिति में नजदीकी पुलिस थाने या हेल्पलाइन से संपर्क करने की अपील भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *