झालावाड़। जन-जन की सरकार के गौरवशाली दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज झालावाड़ जिले के दुधालिया में भव्य महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्य सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कुल 259.60 करोड़ रुपये की 43 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 115.74 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 18 हजार लाभार्थियों के खातों में 2500-2500 रुपये की प्रथम किश्त डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत 78 लाख लाभार्थियों को 187 करोड़ 59 लाख रुपये की राशि भी सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा गया कि सरकार का संकल्प स्पष्ट है कि विकास की प्रत्येक योजना का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। यही सरकार की अंत्योदय की भावना है और यही नए राजस्थान का विजन है।
इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सहित अनेक जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।