कोटा। लोकसभा अध्यक्ष एवं कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र के सांसद ओम बिरला ने नयापुरा स्थित आदर्श शिवालय मंदिर समिति द्वारा आयोजित अन्नकूट महोत्सव में सम्मिलित होकर क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
श्री बिरला ने कहा कि अन्नकूट महोत्सव जैसे आयोजन समाज में एकता, सहयोग और साझा संस्कृति की भावना को सशक्त बनाते हैं। जब हम सभी मिलकर परंपराओं का सम्मान करते हुए सहयोग और सद्भावना के साथ आगे बढ़ते हैं, तो समाज में प्रेम और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार होता है।

यही भारतीय संस्कृति की असली पहचान है, जो हर पर्व और आयोजन में झलकती है।